आबकारी विभाग की कार्रवाई: दूसरे राज्य की निर्मित मदिरा जप्त

रायपुर, 15 दिसम्बर 2020/राज्य में अवैध शराब विक्रेताओं और परिवहन करने वालों पर लगातार कार्यवाही की जा रही है। सचिव सह आबकारी आयुक्त श्री निरंजन दास एवं प्रबंध संचालक श्री एपी त्रिपाठी के निर्देश पर आबकारी विभाग के दल द्वारा राजनांदगांव जिले के ग्राम बनभेड़ी थाना लालबाग में ओमप्रकाश कंवर के आधिपत्य के रिहायशी मकान से 96 पाव देशी दारू टायगर संत्री केवल महाराष्ट्र में विक्रय हेतु वैध का लेबल लगा प्रत्येक पाव में 180 एमएल कुल मात्रा 17.28 बल्क लीटर जप्त किया गया। 
राजनांदगांव जिले के बूचटोला मार्ग में नाका लगाकर वाहन चेकिंग के दौरान 12 दिसम्बर को हीरो एचएफ डीलक्स मोटर-साइकिल वाहन क्रमांक सीजी 08 एडी 6424 में अवैध मदिरा परिवहन करते हुए गोपालपुर थाना छुरिया दीनू टेकाम से 51 पाव देशी दारू टायगर संत्रा केवल महाराष्ट्र में विक्रय हेतु वैध का लेबल लगा प्रत्येक में 180 एमएल कुल मात्रा 9.18 लीटर जप्त किया गया। 
आबकारी विभाग के अधिकारी ने बताया कि आरोपियों के विरुद्ध आबकारी अधिनियम की धाराओं के अंतर्गत प्रकरण दर्ज कर विवेचना किया जा रहा है। कार्रवाई के दौरान सहायक जिला आबकारी अधिकारी श्रीमती निरूपमा लोन्हारे, सहायक जिला आबकारी अधिकारी डोंगरगांव श्री एस.के. द्विवेदी, आबकारी उपनिरीक्षक वृŸा घुमका जीतेश्वरी आलेंद्र, आबकारी उपनिरीक्षक वृत-चिचोला गीता साहू तथा आरक्षक श्री निजाम शाह ठाकुर, आबकारी मुख्य आरक्षक दीपक गुप्ता, आबकारी आरक्षक वृŸा डोंगरगांव श्री ओमप्रकाश सिन्हा एवं सहयोगी श्री अनिल सिन्हा उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *