अर्जुनी – समीपस्थ ग्राम पंचायत टोपा नवागांव खार में प्राचीन मान्यता प्राप्त प्रसिद्ध धूमनाथ बाबा की स्थल में महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर प्रतिवर्ष अनुसार मेले का आयोजन व भजन मंडली का आयोजन किया गया मंदिर में सुबह से लेकर धूमनाथ बाबा के दर्शन हेतु श्रद्धालुओं की भीड़ लगी रही मंदिर के पुजारी कोमल गिरी महाराज ने द्वारा कहा कि यह मंदिर प्राचीन समय से ही ग्रामीणों के मान्यता वाला मंदिर है ग्रामीण अपनी किसी भी मन्नत को लेकर इस मंदिर में आकर मन्नत मांगते हैं जिसके फलस्वरूप बाबा धूम नाथ द्वारा उनकी हर मन्नत पूरी की जाती है इस प्रकार से इस मंदिर का प्रभाव आसपास के गांव में भी फैला हुआ है ऐसा उन्होंने बताया ।आज के दिन इस स्थल में प्रसिद्ध कांदा मेला का आयोजन किया जाता है जिसमे भारी मात्रा में लोग शामिल होते है और धुमनाथ बाबा के दर्शन कर मेले का आनंद लेते है।