आगरा : अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प 24 फरवरी को भारत की यात्रा पर आ रहे है. उनके साथ उकी पत्नी भी मेलानिया भी होंगी. अपनी यात्रा के दौरान ट्रम्प और मेलानिया करेंगे ताजमहल का दीदार. जिसके लिए प्रशासन दिन रात व्यस्थाओ में लगा हुआ है. आगरा को दुल्हान की तरह सजाया जा रहा है. अधिकारी चप्पे-चप्पे पर सुरक्षा का जायजा ले रहे हैं.
जिस रस्ते से ट्रम्प का काफिला गुजरेगा उसे सुन्दर तरीके से सजाया जा रहा है. सड़कों पर रंग बिरंगे फूलों के गमले लगाए जा रहे हैं. सडको पर फूटपाथ भी बनाए जा रहे है.
इधर ट्रम्प की ताज यात्रा में उनकी कार के प्रवेश को लेकर कशमकश की स्तिथि भी दिखाई दे रही है. सुप्रीम कोर्ट ने वर्ष 2001 में अपने आदेश पर ताजमहल के 500 मीटर में वाहनों का प्रवेश वर्जित कर दिया गया था। वर्ष 2015 में जब अमेरिका के तत्कालीन राष्ट्रपति बराक ओबामा को आना था। उस दौरान भी उनकी कार के अंदर जाने को लेकर उच्च स्तर पर मंथन हुआ था, लेकिन कार की जाने की मनाही हो गई। बाद में उनका ताज भ्रमण का कार्यक्रम ही निरस्त हो गया था।