खुर्सीपार : आज स्वास्थ्य मंत्री श्री टी एस सिंहदेव दुर्ग स्थित कांग्रेस के वरिष्ठ नेता स्व. श्री मोतीलाल वोरा जी के निवास स्थान पर पहुँचकर उन्हें श्रद्धांजलि दी एवं शोकाकुल प्रियजनों से मिलकर उन्हें ढ़ाढस बंधाया। इस अवसर पर प्रदेश के 1 दिवसीय प्रवास पर आए मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह भी मौजूद रहे। श्रद्धांजलि अर्पित करने के उपरांत पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह स्वास्थ्य मंत्री श्री टी एस सिंहदेव के वाहन में एकसाथ निकले और खुर्सीपार, भिलाई में कांग्रेस सेवादल के कार्यक्रम में शामिल होकर राष्ट्रीय ध्वज फहराया।
इस अवसर पर दोनों वरिष्ठ सदस्यों ने स्व. श्री मोतीलाल वोरा जी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी और रायपुर के लिए प्रस्थान किया।