रायपुर, 27 दिसम्बर 2020/ मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल आज जांजगीर-चांपा जिले के पामगढ़ में आयोजित गुरु घासीदास जयंती के कार्यक्रम में शामिल हुए। उन्होंने बाबा गुरुघासीदास के चित्र पर माल्यार्पण कर जैतखाम की पूजा अर्चना की और प्रदेवासियो की खुशहाली के लिए कामना की। इस दौरान नगरीय प्रशासन मंत्री डॉ. शिव कुमार डहरिया, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी एवं ग्रामोद्योग मंत्री श्री गुरु रुद्र कुमार, राज्य गौ सेवा आयोग के अध्यक्ष महंत राजेश्री राम सुंदर दास, विधायक पामगढ़ श्रीमती इंदु बंजारे सहित अनेक जनप्रतिनिधि और बड़ी संख्या में नागरिक उपस्थित थे।।