सरकार के सफलतम दो वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में विकासखण्ड भरतपुर में फोटो प्रदर्शनी का आयोजन

छत्तीसगढ़ मे सरकार के दो वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में विकासखण्ड भरतपुर में फोटो प्रदर्शनी का आयोजन किया गया।

कोरिया- प्रदर्शनी में राज्य सरकार की विगत दो बरस की प्रमुख उपलब्धियों को रंगीन और सुंदर छायाचित्रों के साथ प्रदर्शित किया गया है। जनकपुर साप्ताहिक बाजार में जनसम्पर्क विभाग द्वारा यह एक दिवसीय विकास प्रदर्शनी आयोजन किया गया।
प्रदर्शनी स्थल पर जिलास्तरीय अधिकारियों सहित ग्रामीणों ने भी स्वस्फूर्त पहुंचकर बड़ी दिलचस्पी के साथ प्रदर्शनी का अवलोकन किया और विकास गतिविधियों की जानकारी ली।
विकासखण्ड स्तरीय फोटो प्रदर्शनी में छत्तीगसढ़ शासन द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं एवं कार्यक्रमों जैसे मुख्यमंत्री सुपोषण अभियान, महिला उत्थान के लिए संचालित योजनाएं, लघु वनोपज की खरीदी, तेंदुपत्ता संग्रहण, गोधन न्याय योजना अंतर्गत गोबर की खरीदी, डॉ. खूबचंद बघेल स्वास्थ्य सहायता योजनाएँ, लाॅकडाऊन में मनरेगा बना रोजगार का सबसे बड़ा साधन, नरवा, गरवा, घुरवा, बाड़ी, सार्वभौम पीडीएस इत्यादि योजनाओं और उससे राज्य में लाभान्वित हितग्राहियों की जानकारी समाहित किया गया है, जिसे लोगों द्वारा काफी उपयोगी बताते हुए खूब सराहा गया। प्रदर्शनी में जनसम्पर्क विभाग द्वारा राज्य सरकार की योजनाओं और उपलब्धियों पर आधारित प्रचार सामग्री भी वितरित की गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *