रायपुर 28 दिसम्बर 20 क़ाँग्रेस के 136 वे स्थापना दिवस के अवसर पर शहर ज़िला क़ाँग्रेस कमेटी द्वारा क़ाँग्रेस भवन गांधी मैदान में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की फ़ोटो पर माल्यार्पण किया गया।शहर अध्यक्ष गिरीश दुबे ग्रामीण अध्यक्ष उधोराम वर्मा द्वारा ध्वजारोहण किया तत्पश्चात मिठाइयाँ बाँटी गयी,साथ ही संगोष्ठी का आयोजन किया गया जिसमें क़ाँग्रेस नेताओ ने कांग्रेस द्वारा इतिहास एवं वर्तमान में देश हित में किए गए कार्यों एवं संघर्षों को याद किया।
शहर प्रवक्ता बंशी कन्नौजे ने जानकारी दी की इस अवसर पर शहर के विभिन्न ब्लाकों में पदयात्रा भी निकाली गयी, डाक्टर ख़ूबचंद बघेल ब्लाक द्वारा सुंदर नगर चौक से लाखेनगर तक पदयात्रा निकाली गयी जिसमें राज्यसभा सांसद छाया वर्मा,करुणा शुक्ला,सुभाष शर्मा,कन्हैया अग्रवाल,प्रमोद चौबे,शहर अध्यक्ष गिरीश दुबे,आकाश शर्मा उपस्थित थे। वही सदर बाज़ार ब्लाक क़ाँग्रेस कमेटी बाँसटाल से पदयात्रा की शुरुआत हुयी जिसमें नवीन चंद्राकर,मो फ़हीम,कमलेश नाथवानी,गौतम यादव,बाबा भाई,सागर वाकड़े उपस्थित थे। गुरुघासी दास ब्लाक के मरीन ड्राइव में यात्रा की शुरुआत की गयी जिसमें कामरान अंसारी,संदीप बारले,दिवाकर साहू उपस्थित थे।
सरदार वल्लभ भाई पटेल के रामकुंड में संगोष्ठी का आयोजन था।
इस अवसर पर क़ाँग्रेस ने हेसटेग़ सेल्फ़ी विथ तिरंगा नामक अभियान भी चलाया जिसमें कार्यकर्ताओं ने तिरंगे के साथ फ़ोटो खिंचकर सोशल मीडिया में शेयर किया।