रायपुर, 10 जनवरी 2020/छत्तीसगढ़ प्रदेश मरार पटेल समाज के तत्वावधान में प्रदेश स्तरीय विवाह योग्य युवक-युवती परिचय सम्मेलन एवं शाकम्भरी महोत्सव का आयोजन आगामी 12 जनवरी 2020 दिन रविवार को दुर्ग जिला के ग्राम लिमतरा(संत श्री निरंजन महाराज जी के आश्रम के पास) में आयोजित की गई है। जिसमें प्रदेश भर के विवाह योग्य युवक-युवती परिचय देंगे तथा समाज द्वारा प्रकाशित परिचय माला का विमोचन, बुजुर्ग समाज सेवियों, उत्कृष्ट कार्य करने वाले और प्रतिभावान छात्र-छात्राओं का सम्मान किया जायेगा। उक्त कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी एवं ग्रामोद्योग मंत्री श्री गुरू रूद्रकुमार, विशिष्ट अतिथि गृह मंत्री श्री ताम्रध्वज साहू, दुर्ग लोकसभा सांसद श्री विजय बघेल होंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रदेश अध्यक्ष श्री राजेन्द्र नायक पटेल करेंगे।
युवा प्रकोष्ठ के अध्यक्ष श्री दुलेश्वर पटेल, कार्यकारी अध्यक्ष श्री सोमनाथ पटेल ने बताया कि कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए व्यापक स्तर पर प्रदेश, राज, जिला, तहसील स्तर के पदाधिकारी जुटे हुये है। जहाँ पर ग्राम स्तर से लेकर प्रदेश स्तर तक बैठकों का दौर चल रहा है। युवा प्रकोष्ट के आईटी प्रमुख कुमार पटेल, युवा प्रकोष्ट महामंत्री सियाराम पटेल, हरीश पटेल, युवा प्रकोष्ट उपाध्यक्ष शंकर दयाल पटेल, यशवंत कुमार परिचय सम्मेलन की तैयारी को लेकर जमीनी स्तर पर गांव-गांव तक संदेश पहुंचा कर कार्यक्रम की तैयारी में जुटे हुए हैं जिससे समाज में जागरूकता आये और फिजूल खर्ची और समय की बर्बादी रुके। समाज के विवाह योग्य युवक-युवतियों को एक मंच में लाने का काम सामाज के लोगों के द्वारा किया जा रहा है। प्रदेश स्तर के युवक-युवती परिचय सम्मेलन की डाटा कलेक्शन की जवाबदारी युवा प्रकोष्ठ की दी गई थी। जिसे युवा प्रकोष्ठ के पदाधिकारियो, प्रदेश के सभी पदाधिकारियो के सहयोग से डाटा कलेक्शन व विज्ञापन कलेक्शन की जानकारी पूर्ण कर ली है। युवा प्रकोष्ट के सदस्य प्रकाश पटेल व गणेश पटेल के द्वारा सभा स्थल में सामाजिक बंधुओं का स्वास्थ्य परीक्षण करने हेतु व्यापक स्तर पर तैयारी में जुटे हुए है।