भाजपा ने मांग को ठहराया जायज
मांगो को शीघ्र पूरा करे प्रदेश सरकार
कोरिया जिला के मनेन्द्रगढ़ में पंचायत सचिव संगठन द्वारा कोरिया सचिव संघ द्वारा विगत पांच दिनों से तहसील कार्यालय के पास जनपद पंचायत सचिव संघ के द्वारा कुम्भकर्णी नीद में सोय प्रदेश की सरकार को जगाने के लिये एक सूत्रीय मांगों को लेकर सचिव संघ द्वारा कलम बंद आंदोलन किया जा रहा है जिसकी वजह से सभी ग्राम पंचायतों व जनपद पंचायत के कार्य ठप पड़े है तथा ग्राम वासियो को छोटे छोटे कार्य नही होने से प्रभावित हो रहे है और ग्रामीण वासी काफी परेशान है ।
उक्त मांगो को लेकर भारतीय जनता पार्टी मंडल मनेंद्रगढ़ के मण्डल अध्यक्ष धर्मेन्द्र पटवा , महामंत्री संजय गुप्ता, जे के सिंग, विवेक अग्रवाल , गोपाल बुनकर, किशन शाह , अखिलेश मिश्रा आदि मण्डल के कार्यकर्ताओं के द्वारा धरना स्थल पहुंच उनके उचित मांग को लेकर आंदोलन कर रहे सचिवों को अपना समर्थन प्रदान किया वंही भाजपा मण्डल अध्यक्ष धर्मेन्द्र पटवा ने प्रदेश सरकार के ऊपर आरोप लगा कहा कि सरकार की कथनी और करनी में अंतर है सरकार पूर्ण रूप से निरंकुश हो चुकी है और विकास के कार्य ठप हो चुके है तथा प्रदेश सरकार जश्न मनाने में भिड़ी हुई है और नित नए नए घोषणाएं कर रहे है जो जनता के लिये सपना है और छत्तीसगढ़ की जनता इन दो सालों में सरकार की कथनी -करनी को समझ चुकी है तथा धरने में बैठे सचिवों के मुद्दे को प्रदेश सरकार गम्भीरता पूर्वक ले पूरा करना चाहिये और तत्काल सचिवों क्व आंदोलन को जल्द से जल्द समाप्त करने का प्रयास करना चाहिए जिससे ग्राम पंचायतों , जनपदों के कार्यो को सुचारू रूप से संचालित हो सके।