रायपुर, 22 फ़रवरी 2020/ मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के आज शाम अमेरिका प्रवास से रायपुर लौटने पर उनके स्वागत के लिए स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट रायपुर में जन सैलाब उमड़ पड़ा। मुख्यमंत्री 21 फरवरी को नई दिल्ली लौटे थे, वहां से वे बेंगलुरु और अंबिकापुर होते हुए आज रायपुर आए। जनसमुदाय के साथ बड़ी संख्या में जन प्रतिनिधि भी एयरपोर्ट पर उनके स्वागत के लिए उपस्थित थे। शंख ध्वनि और ढोल की जोशीली धुन के बीच लोगों ने फूलों की बरसात, फूल मालाओं और गुलदस्तों से लोगों ने मुख्यमंत्री का आत्मीय स्वागत किया। एयरपोर्ट से निवास मार्ग पर व्हीआईपी रोड और तेलीबांधा के पास भी लोगों ने मुख्यमंत्री का स्वागत किया। तेलीबांधा के पास आतिशबाजी भी की गई। मुख्यमंत्री श्री बघेल ने यहां उपस्थित लोगों को धन्यवाद दिया। नगरीय विकास मंत्री डॉ शिव डहरिया, विधायक श्री कुलदीप जुनेजा, नगर निगम के महापौर श्री एजाज ढेबर और सभापति श्री प्रमोद दुबे भी विमानतल पर उपस्थित थे।