संसदीय सचिव विकास उपाध्याय और महापौर एजाज ढेबर ने “जोरा” तालाब का किया भूमिपूजन

 जन अपेक्षा के अनुरूप तालाब का किया जाएगा सौंदर्यीकरण- श्री विकास उपाध्याय
 बूढ़ातालाब की तर्ज में जोरा तालाब का होगा उन्नयन- श्री एजाज ढेबर

  *रायपुर।* तालाबों के शहर रायपुर के एक और तालाब का सौंदर्यीकरण रायपुर स्मार्ट सिटी लि. द्वारा किया जाएगा। इसके अंतर्गत आज रायपुरा स्थित ‘जोरा’ तालाब सौंदर्यीकरण कार्य योजना का संसदीय सचिव एवं पश्चिम के विधायक श्री विकास उपाध्याय और नगर पालिक निगम के महापौर श्री एजाज ढेबर ने भूमिपूजन किया। इस अवसर पर एम.आई.सी. सदस्य श्री ज्ञानेश शर्मा, रायपुर स्मार्ट सिटी लि. के महाप्रबंधक तकनीकी श्री एस.के. सुंदरानी, मैनेजर सिविल श्री एस.पी. साहू, जोन कमिश्नर श्री अरुण ध्रुव भी साथ थे।        ज्ञात हो कि रायपुर स्मार्ट सिटी लि. शहर के तालाबों के उन्नयन की दिशा में लगातार कार्य कर रहा है। इसी कड़ी में रायपुरा स्थित ‘जोरा’ तालाब के उन्नयन कार्य के लिए रायपुर स्मार्ट सिटी लि. ने कार्य योजना तैयार की है। ‘जोरा’ तालाब भूमिपूजन के अवसर पर संसदीय सचिव श्री उपाध्याय ने जनमानस को भरोसा दिलाया कि स्थानीय लोगों के अपेक्षानुसार तालाब का सौंदर्यीकरण किया जाएगा। आस्थाओं से जुड़े इस तालाब के सौंदर्यीकरण के लिए रायपुर स्मार्ट सिटी लि. ने लगभग 66 लाख रुपये की कार्य योजना तैयार की है, जिसके अंतर्गत तालाब में फुटपाथ, घाट, लाईटिंग, बेंच डस्टबिन, साईनेज, फेंसिंग एवं वृक्षारोपण, महिला चेंजिंग रूम कार्य को आगामी 8 माह में पूर्ण किया जाना प्रस्तावित है। उन्होंने कहा कि जोरा तालाब के साथ ही महादेव घाट सौंदर्यीकरण के लिए भी कार्य योजना तैयार की जा रही है। आने वाले समय में महादेव घाट को शहर के सबसे बडे़ पिकनिक स्पाॅट के रुप में विकसित किया जाएगा।        इस अवसर पर महापौर श्री ढेबर ने कहा कि राजधानी को स्मार्ट बनाने के लिए रायपुर स्मार्ट सिटी लि. और नगर निगम ने कार्य योजनाएं तैयार की हैं। आने वाले समय में शहर के तालाबों के साथ चौक-चैराहों का भी सौंदर्यीकरण किया जाएगा। उन्होंने कहा ‘जोरा’ तालाब का उन्नयन बूढ़ातालाब की तर्ज में किया जाएगा। इस क्षेत्र के बड़े-बुजुर्ग, बच्चों सहित माताओं-बहनों की सुविधानुसार सौंदर्यीकरण कर इसे सुव्यवस्थित किया जाएगा। वहीं स्थानीय पार्षद श्री विरेंद्र देवांगन ने जोरा तालाब के साथ-साथ बगुआ तालाब सौंदर्यीकरण की भी मंशा जताई। इस दौरान नगर पालिक निगम के एल्डरमैन डेमेंद्र यदु, ब्लाॅक अध्यक्ष अशोक ठाकुर, रायपुर स्मार्ट सिटी लि. की सहायक मैनेजर नेहा पटेल सहित बड़ी संख्या में स्थानीय लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *