सुनील सोनी को बुलाकर भाजपा ने जैसे तैसे काम चलाया
रायपुर,भाजपा की धरना प्रदर्शन आंदोलन की पूरे प्रदेश के साथ साथ राजधानी रायपुर में भी विफलता और धरना प्रभारी घोषित किए गए बृजमोहन अग्रवाल और राजेश मूणत के धरना स्थल नहीं पहुंचने पर तंज कसते हुए प्रदेश कांग्रेस के महामंत्री और कांग्रेस संचार विभाग के अध्यक्ष शैलेश नितिन त्रिवेदी ने कहा है । भाजपा ने बड़े जोर शोर से घोषित किया था कि रायपुर में भाजपा के आंदोलन के प्रभारी बृजमोहन अग्रवाल और राजेश मूणत होंगें। दरअसल इस आंदोलन के उद्देश्य से स्वयं बृजमोहन अग्रवाल और राजेश मूणत भी सहमत नहीं है और ना ही उन्हें इस आंदोलन में लोगों के पहुंचने का कोई विश्वास था। रायपुर के लिए घोषित किए गए धरना प्रभारियों दोनों पूर्व मंत्रियों ने इस आंदोलन को गंभीरता से लिया ही नहीं । जब नेता नहीं गंभीर थे तो कार्यकर्ताओं की गंभीरता का सवाल ही नहीं उठता ।बयही हुआ भी। गिनती के कुछ कार्यकर्ता धरना स्थल पर पहुंचे और अंततः भाजपा को सांसद सुनील सोनी को जबरिया बुला कर काम चलाना पड़ा। पूरे प्रदेश के साथ-साथ राजधानी रायपुर में कथित धरना प्रदर्शन की इतनी बुरी विफलता से भाजपा को चेत जाना चाहिए और अपने किसान विरोधी गरीब विरोधी छत्तीसगढ़ विरोधी रवैया को बदलना चाहिए।