प्रदेशवासियों की खुशहाली और समृद्धि की कामना की
कोरबा विधानसभा अध्यक्ष डॉ. चरणदास महंत ने आज पाली के ऐतिहासिक शिव मंदिर में विधि-विधान से पूजा-अर्चना की और कोरबा सहित पूरे प्रदेश के लोगों के लिये समृद्धि और खुशहाली की कामना की। डॉ. महंत ने देश-प्रदेश में सामाजिक समरसता और विकास के लिये भगवान शिव से आशीर्वाद मांगा। इस अवसर पर प्रदेश के गृह मंत्री श्री ताम्रध्वज साहू, राजस्व मंत्री श्री जयसिंह अग्रवाल, विधायक दुर्ग श्री देवेन्द्र यादव, सांसद बस्तर श्री दीपक बैज, मध्यक्षेत्र विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष श्री पुरूषोत्तम कंवर, विधायक पाली तानाखार श्री मोहित राम केरकेट्टा, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती शिवकला कंवर, कोरबा नगर निगम के महापौर श्री राजकिशोर प्रसाद, सभापति श्री श्यामसुंदर सोनी, कलेक्टर श्रीमती किरण कौशल, एसपी श्री जितेन्द्र सिंह मीणा सहित मध्य प्रदेश से आये जनप्रतिनिधि श्री रामकुमार पटेल और सांसद प्रतिनिधि श्री प्रशांत मिश्रा तथा अन्य जनप्रतिनिधि एवं गणमान्य नागरिक भी मौजूद रहे।