गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री माधव सिंह सोलंकी का निधन, छत्तीसगढ़ के वरिष्ठ नेता टी एस सिंहदेव ने अहमदाबाद पहुँचकर अर्पित की श्रद्धांजलि

अहमदाबाद : विगत समय कांग्रेस पार्टी के लिए एक कठिन दौर साबित हुआ है, श्री अहमद पटेल, श्री मोतीलाल वोरा जैसे दिग्गज नेताओं के उपरांत गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री व पूर्व केंद्रीय मंत्री कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं में शुमार श्री माधव सिंह सोलंकी जी के निधन समाचार से पूरे कांग्रेसी खेमे में शोक की लहर दौड़ गई है। उनके निधन के उपरांत विभिन्न राज्यों से वरिष्ठ कांग्रेसी नेता अहमदाबाद पहुँच कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित कर रहे हैं।

छत्तीसगढ़ कांग्रेस के वरिष्ठ नेता श्री टी एस सिंहदेव ने किया कांग्रेस अध्यक्षा श्रीमती सोनिया गांधी का प्रतिनिधित्व

छत्तीसगढ़ सरकार में स्वास्थ्य व पंचायत मंत्री श्री टी एस सिंहदेव ने कांग्रेस भवन, अहमदाबाद में श्री माधव सिंह सोलंकी जी के पार्थिव शरीर को श्रद्धांजलि अर्पित की। इसके साथ ही किन्हीं कारणों से अहमदाबाद पहुँचने में असमर्थ रहीं कांग्रेस अध्यक्षा श्रीमती सोनिया गांधी जी का प्रतिनिधित्व करते हुए उन्होंने कांग्रेस अध्यक्षा द्वारा भेजे गए सांत्वना पत्र व श्री राहुल गाँधी जी द्वारा अर्पित पुष्प चक्र को श्री माधव सिंह सोलंकी के सुपुत्र भरत सिंह सोलंकी को प्रदान कर शोकाकुल प्रियजनों के प्रति सांत्वना व्यक्त की। भरत सिंह सोलंकी जी द्वारा सांत्वना पत्र को पढ़ने पर उपस्थित सभी लोगों ने भावुकता के साथ श्री माधव जी को स्मरण किया। इसके उपरांत श्री टी एस सिंहदेव ने कहा कि श्री माधव सिंह सोलंकी जी अपना पूरा जीवन जनकल्याण में समर्पित करने वाले एक सच्चे जनसेवक थे, उनका निधन देश व राजनीतिक जगत के लिए अपूरणीय क्षति है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *