राज्य स्तरीय दिव्यांग क्रिकेट प्रतियोगिता का किया शुभारंभ
मुख्यमंत्री ने क्रिकेट खेलकर दिव्यांग क्रिकेटरों का हौसला बढ़ाया
रायपुर, 25 जनवरी 2021/ मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने आज जगदलपुर स्थित गांधी मैदान (हाता ग्राउंड) के उन्नयन कार्य का लोकार्पण किया। श्री बघेल ने इस मौके पर छत्तीसगढ़ राज्य स्तरीय दिव्यांग क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारंभ किया और प्रदेश भर से आये दिव्यांग क्रिकेट खिलाड़ियों के साथ क्रिकेट खेलकर उनका हौसला बढ़ाया।
शहर में खेल गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए 74 लाख रूपए की राषि से इस खेल मैदान का उन्नयन किया गया है। लगभग सवा तीन एकड़ के इस मैदान में 650 दर्शकों के बैठने की क्षमता है। लोकार्पण कार्यक्रम में बस्तर सांसद श्री दीपक बैज, चित्रकोट विधायक श्री राजमन बेंजाम, नारायणपुर विधायक श्री चंदन कश्यप, महापौर श्रीमती सफीरा साहू सहित अनेक जनप्रतिनिधि, अधिकारीगण, खिलाड़ी एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।