रायपुर : राज्यपाल सुश्री अनुसुईया उइके से आज यहां राजभवन में खेल एवं युवा कल्याण मंत्री श्री उमेश पटेल और मुख्य सचिव श्री आर.पी. मण्डल ने भेंटकर उन्हें तीन दिवसीय राज्य स्तरीय युवा महोत्सव में आने का निमंत्रण दिया। इस अवसर पर राज्यपाल के सचिव श्री सोनमणि बोरा, खेल एवं युवा कल्याण विभाग के सचिव श्री सिद्धार्थ कोमल परदेशी, खेल एवं युवा कल्याण विभाग की संचालक श्रीमती श्वेता सिन्हा भी उपस्थित थीं। उल्लेखनीय है कि इस राज्य स्तरीय युवा महोत्सव का उद्घाटन 12 जनवरी 2020 को दोपहर 12 बजे स्थानीय साइंस कॉलेज मैदान में करेंगी। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल करेंगे और विशिष्ट अतिथि विधानसभा अध्यक्ष डॉ. चरणदास महंत होंगे।