मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मां नर्मदा की पूजा अर्चना की

प्रदेश के नागरिकों की सुख समृद्धि की कामना की

अनूपपुर ,अमरकंटक18 फरवरी 2021- प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने आज पवित्र नगरी अमरकंटक में माई की बगिया में सहपत्निक मां नर्मदा की पूजा अर्चना की और प्रदेश के नागरिको की सुख समृद्धि और प्रगति की कामना करते हुए मां नर्मदा से प्रदेश के नागरिकों के लिए दुआएं मांगी। मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने माई की बगिया मंदिर प्रांगण का निरीक्षण किया तथा पुजारियो से मंदिर मां नर्मदा के उद्गम के संबंध में जानकारी ली। मुख्यमंत्री ने मंदिर प्रांगण में लगे गुलवकाबली के फूलों के पौधों के संबंध में मंदिर के पुजारियों से जानकारी ली।

मुख्यमंत्री ने बड़वानी जिले से आए नर्मदा परिक्रमा यात्रियों से चर्चा की तथा उनकी कुशलछेम पूछी। इस अवसर पर नर्मदा परिक्रमा यात्रियों ने मुख्यमंत्री को समक्ष पाकर अभीभूत होकर नर्मदा महोत्सव शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर कलेक्टर अनूपपुर श्री चंद्र मोहन ठाकुर भी साथ रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *