रायपुर, 19 फरवरी 2021/ धार्मिक न्यास एवं धर्मस्व मंत्री श्री ताम्रध्वज साहू 20 फरवरी शनिवार को राजिम माघी पुन्नी मेला स्थल का निरीक्षण करेंगे। वे सवेरे 9.30 बजे रायपुर से कार से प्रस्थान कर 10.30 बजे राजिम पहुंचेंगे और निरीक्षण के बाद दोपहर 12 बजे राजिम से प्रस्थान कर 2.30 बजे उतई जिला दुर्ग पहुंचकर नगर पंचायत उतई की बैठक लेंगे। मंत्री श्री साहू दुर्ग विकासखंड के ग्राम घुघसीडीह में अपरान्ह 3.30 बजे, ग्राम पाउवारा में 4.30 बजे और ग्राम उमरपेटी में शाम 7 बजे रामायण कार्यक्रम में शामिल होंगे। वे उपरपेटी से प्रस्थान कर रात्रि 8 दुर्ग पहुंचेंगे और रात्रि विश्राम करेंगे।