एमडीएल ने वित्त वर्ष 2020-21 के लिए 92.56 करोड़ रुपये का अंतरिम लाभांश दिया

नई दिल्ली : रक्षा क्षेत्र का सार्वजनिक उपक्रम (पीएसयू) मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स लिमिटेड (एमडीएल) ने रक्षा मंत्री श्री राजनाथ सिंह को 03 मार्च, 2021 को नई दिल्ली में वित्तीय वर्ष 2020-21 के लिए 92.56 करोड़ रुपये का अंतरिम लाभांश चेक प्रदान किया। एमडीएल के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक (सीएमडी) वाइस एडमिरल नारायण प्रसाद (सेवानिवृत्त) ने रक्षा मंत्री को सचिव (रक्षा उत्पादन) श्री राज कुमार की उपस्थिति में यह चेक सौंपा।

इसके साथ ही मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स लिमिटेड (एमडीएल) ने वित्त वर्ष 2020-21 के दौरान भारत सरकार को कुल 138.73 करोड़ रुपये का लाभांश दिया है जिसमें वित्त वर्ष 2019-20 के लिए 46.17 करोड़ रुपये का अंतिम लाभांश शामिल है। कंपनी ने वित्त वर्ष 2020-21 के लिए इक्विटी पूंजी के 54.10 प्रतिशत की दर से 109.11 करोड़ रुपये का अंतरिम लाभांश घोषित किया है, सरकारी हिस्सेदारी 84.83 प्रतिशत है।

अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक (सीएमडी) वाइस एडमिरल नारायण प्रसाद (सेवानिवृत्त) ने श्री राजनाथ सिंह को 10 मार्च, 2021 को कमीशन की जाने वाली तीसरी स्कॉर्पीन पनडुब्बी करंज की डिलीवरी के बारे में भी जानकारी दी, साथ ही प्रोजेक्ट पी 15बी के पहले पोत विशाखापट्टनम, जिसकी इस वर्ष आपूर्ति होनी तय की गई है, के समुद्री परीक्षण की शुरुआत होने की जानकारी भी दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *