बलौदाबाजार: गिरौदपुरी मेला इस साल 28 फरवरी से लेकर 1 मार्च तक तीन दिनों तक लगेगा। लाखों की संख्या में श्रद्धालु बाब घासीदास की तपोभूमि में गुरूदर्शन के लिए आते हैं। श्रद्धालुओं के व्यवस्था के लिए छाया, पानी, ठहरने, भोजन, सुरक्षा, स्वास्थ्य आदि बुनियादी सुविधाओं की चाक-चौबंद व्यवस्था रहेगी। केबिनेट मंत्री गुरू रूद्रकुमार की अध्यक्षता में गिरौदपुरी मेला विकास समिति की बैठक में प्रमुख मेला स्थल, छाता पहाड़ एवं पंचकुण्डी स्थल में तमाम सुविधाओं की सुचारू व्यवस्था के लिए अनेक निर्णय लिये गये। जिला कार्यालय के सभाकक्ष में आयोजित बैठक में राज राजेश्वरी कौशल माता सहित समिति के सदस्य राजमहंत, कलेक्टर श्री कार्तिकेया गोयल, एसपी सुश्री नीतुकमल सहित जिला स्तरीय वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।
बैठक में तीन दिवसीय गिरौदपुरी मेले की संपूर्ण व्यवस्था के संयोजन के लिए एसडीएम कसडोल श्री टेकचंद अग्रवाल को मेला अधिकारी नियुक्त किया गया है। संपूर्ण मेला अवधि के लिए राज्य सरकार से भी 15 वरिष्ठ दण्डाधिकारी मौजूद रहेंगे। पेयजल एवं स्वास्थ्य सुविधा के लिए सेक्टरों का निर्माण कर जिम्मेदार अधिकारियों की ड्यूटी लगाई जायेगी। कलेक्टर ने कहा कि कुत्ते एवं सर्पदंश के इलाज के लिए एन्टी वेनम एवं एन्टी रेबिज की दवाईयां भी सदैव उपलब्ध होने चाहिए।