रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने चक्रवात तौकते से उत्पन्न स्थिति से निपटने के लिए सशस्त्र बलों के प्रयासों की समीक्षा की

नई दिल्ली : रक्षा मंत्री श्री राजनाथ सिंह ने चक्रवात तौकते से उत्पन्न स्थिति से निपटने के लिए सशस्त्र बलों द्वारा नागरिक प्रशासनिक अधिकारियों को उपलब्ध कराई जा रही सहायता और तैयारियों की समीक्षा बैठक 17 मई, 2021 को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से की। इस बैठक में चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल बिपिन रावत, रक्षा सचिव डॉ. अजय कुमार, नौसेना स्टाफ के प्रमुख एडमिरल करमबीर सिंह, वायु सेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल आर.के.एस. भदौरिया और थल सेनाध्यक्ष जनरल एम.एम. नरवणे तथा रक्षा अनुसंधान एवं विकास विभाग के सचिव और रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन के अध्यक्ष भी इस बैठक में उपस्थित हुए।

बैठक के दौरान रक्षामंत्री को बताया गया कि, भारतीय नौसेना के 11 गोताखोर दल तैयार रखे गए हैं ताकि प्रभावित राज्यों से अनुरोध प्राप्त होने की स्थिति में इनकी सेवाएं उपलब्ध कराई जा सकें। त्वरित कार्रवाई और सहायता कार्यों के लिए बारह बाढ़ राहत दलों और चिकित्सा दलों को तैनात किया गया है। चक्रवात के बाद जरूरत पड़ने पर तत्काल ढांचागत मरम्मत करने के लिए मरम्मत एवं बचाव दल भी लगाए गए हैं।

तलवार, तरकश और टाबर नाम के तीन पोतों को प्रभावित क्षेत्रों में आवश्यकतानुसार तत्काल सहायता और राहत सामग्री पहुंचाने के लिए तैयार रहने को कहा गया है। कुछ अन्य पोत भी पश्चिमी समुद्र तट पर खराब मौसम के कारण फंसी मछली पकड़ने वाली नौकाओं/छोटी नौकाओं की मदद के लिए तैयार हैं। नौसेना के समुद्री टोही विमान लगातार मछुआरों को चक्रवात की जानकारी और चेतावनी दे रहे हैं।

श्री राजनाथ सिंह को यह भी बताया गया कि कर्नाटक तट पर फंसे भारतीय टग बोट कोरोमंडल सपोर्टर-XI के चालक दल को बचाने के लिए नौसेना को लगाया गया। गोवा में नौसेना के एयर स्टेशन से एक और हेलिकॉप्टर को चालक दल के लापता सदस्यों की तलाश में सहायता के लिए तैनात किया गया है।

रक्षा मंत्री को यह भी बताया गया कि भारतीय वायु सेना ने एनडीआरएफ के कर्मियों और टनों भार वाली सामग्री को अहमदाबाद पहुंचाने के लिए अपना विमान तैनात किये हैं। 16 मई, 2021 को, भारतीय वायु सेना ने कोलकाता से अहमदाबाद तक एनडीआरएफ के 167 कर्मियों और 16.5 टन भार की सामग्री को ले जाने के लिए दो सी-130जे और एक एएन-32 विमान को काम पर लगाया था। एक अन्य सी-130जे और दो एएन-32 विमानों को भी विजयवाड़ा से अहमदाबाद तक 121 एनडीआरएफ कर्मियों को पहुंचाने और 11.6 टन सामान ढोने के काम में लगाया गया। इसके अतिरिक्त दो सी-130जे विमानों ने एनडीआरएफ के लिए पुणे से अहमदाबाद तक 110 कर्मियों और 15 टन सामग्री का परिवहन किया है।

श्री राजनाथ सिंह को यह भी बताया गया कि इंजीनियर टास्क फोर्स के साथ जामनगर से दीव के लिए सेना की दो टुकड़ियां भेजी गई हैं। जरूरत पड़ने पर तत्काल कार्रवाई के लिए दो और टुकड़ियों को जूनागढ़ को भेजा गया है। रक्षा मंत्री को बताया गया कि, सेना लगातार नागरिक प्रशासन के संपर्क में है।

रक्षामंत्री ने तीनों सेनाओं को निर्देश दिया है कि वे मौजूदा स्थिति से निपटने के लिए नागरिक प्रशासन की हरसंभव सहायता करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *