विप्र भवन प्रबन्ध समिति द्वारा समाज के 216 जरूरतमन्द परिवार को खाद्यान्न सामग्री का वितरण

रायपुर। वर्तमान कोरोना महामारी के कारण उत्पन्न विपरीत परिस्थितियों के चलते विप्र भवन प्रबंध समिति द्वारा समाज के जरूरत मन्द लोगो को खाद्यान सामग्री के रूप में सहयोग प्रदान करने का कार्य किया जा रहा है।अभी तक इस पुनीत कार्य के तहत समाज के 216 सदस्यों को खाद्यान्न सामग्री का वितरण किया जा चुका है।

आपसे आग्रह है कि समाज के ऐसे जरूरत मन्द लोगो की जानकारी यदि आप तक हैं और जिन्हें तत्काल सहयोग की आवश्यकता है ऐसे लोगो को विप्र भवन समता कॉलोनी में संपर्क करने के लिए कहे या नीचे लिखे मोबाईल नम्बर पर संपर्क करने के लिए कहने का जरूर कष्ट करे।
नरेंद्र तिवारी 9425105910
संजय दीवान+917898177849
भूपेंद्र शर्मा 9827121601

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *