केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने गांधीनगर लोकसभा क्षेत्र में वृक्षारोपण कार्यक्रम की शुरूआत की

नई दिल्ली : केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने आज गांधीनगर लोकसभा क्षेत्र में अहमदाबाद के सिंधुभवन रोड पर वृक्षारोपण करते हुए शहर में नौ विभिन्न जगहों पर वृक्षारोपण कार्यक्रम की शुरूआत की। श्री अमित शाह ने इस अवसर पर कहा कि वृक्षारोपण कार्यक्रम का कद छोटा होता है लेकिन उसका असर और परिमाण दोनों इतने व्यापक होते हैं कि वह आनेवाली कई पीढ़ियों को स्वस्थ और लंबा आयुष्य प्रदान करने का कारण बनता है। यदि वृक्ष का ध्यान नहीं रखा जाएगा तो पृथ्वी का अस्तित्त्व ही खतरे में आ जाएगा।

अमित शाह ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने पर्यावरण के प्रति जागरुक करने का अभियान शुरू किया और सौर उर्जा, पवन उर्जा सहित कई अभियान चलाए। श्री शाह ने कहा कि पिछले सात सालों में भारत ने सौर उर्जा और पवन उर्जा क्षेत्र में बहुत काम किया, जिससे दुनिया में पांचवे अग्रिणी स्थान पर अपनी जगह बना ली है।

अमित शाह ने कहा कि श्री नरेंद्र मोदी ने देश के 14 करोड़ लोगों तक रसोई गैस सिलिंडर पहुंचाकर पर्यावरण की रक्षा करने का काम किया है। साथ ही बड़ी संख्या में बिजली की बचत करने वाले बल्बों का वितरण मोदी सरकार ने किया है।

अमित शाह ने कहा कि पर्यावरण का हम ख्याल रखेंगे तो पर्यावरण हमारा ख्याल रखेगा – इस प्राचीनतम भारतीय संस्कृति की सीख को श्री नरेंद्र मोदी ने अपने कार्यों, नीतियों और अपने परिश्रम से प्रस्थापित किया है। हमारे उपनिषदों में भी कई जगहों पर वृक्षों का महात्म्य किया गया है।

अमित शाह ने आह्वान किया कि अहमदाबाद को सिर्फ भारत ही नहीं, विश्वभर का सबसे अधिक ग्रीन कवरेज वाला शहर बनाने का लक्ष्य रखना चाहिए और यह संभव है। श्री शाह ने कहा कि हाल ही में आए तूफान से शहर में 5000 वृक्ष धराशायी हुए, जिसके सामने शहर प्रशासन ने वृक्षारोपण का लक्ष्य 10 लाख से बढ़ाकर 15 लाख करने का प्रशंसनीय कार्य किया है। श्री शाह ने कहा कि तीन – चार पीढियों तक ऑक्सिजन दे सकें ऐसे वृक्ष लगाने का प्रयास होना चाहिए।

अमित शाह ने कार्बन डायोक्साइड और कार्बन मोनोक्साइड से ओज़ोन के स्तर को हो रहे नुकसान को कम करने के साथ-साथ पीपल, बरगद, नीम, जामुन जैसे पेड़ लगाने की बात कही। वृक्षों के औषधीय गुणों के लाभ बताते हुए श्री शाह ने कहा कि गांधीनगर लोकसभा क्षेत्र में 11 लाख से ज्यादा वृक्षों को जीवंत रखने का संकल्प लिया गया है, जिसके लिए सभी कार्यकर्ताओं और नागरिकों को काम करना पडेगा।

अमित शाह ने कहा कि कोरोना की विकट परिस्थिति में समग्र विश्व के साथ-साथ भारत भी कई मुसीबतों का सामना कर रहा है। कई लोगों ने अपने स्वजन गंवाएं हैं। श्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्त्व में देशभर में 18 वर्ष से अधिक आयु के सभी नागरिकों को निःशुल्क टीकाकरण का अभियान शुरू किया गया है, हमें एक-एक कर सभी का टीकाकरण कराना चाहिए। श्री शाह ने सभी नागरिकों को यह संकल्प करने का आह्वान किया कि हरेक व्यक्ति जहां पर भी रह रहा है, वहां सारे लोग टीका लें, ऐसी व्यवस्था करें।

वृक्षारोपण कार्यक्रम में अहमदाबाद के मेयर, अहमदाबाद म्युनिसिपल कोर्पोरेशन स्टेन्डिंग कमिटी के चेयरमैन, शहर अध्यक्ष सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *