आकाशकोट क्षेत्र में जल संरक्षण और संर्वधन के कार्य कराएं-कमिश्नर

कमिश्नर ने ग्राम बाजाकुंड में तालाब का किया निरीक्षण
शहडोल (अविरल गौतम) 05 जुलाई 2021- कमिश्नर शहडोल संभाग श्री राजीव शर्मा एवं कलेक्टर उमरिया श्री संजीव श्रीवास्तव ने शहडोल संभाग में कम जल स्तर वाले आकाशकोट क्षेत्र का रविवार को भ्रमण किया। कमिश्नर ने ग्राम बाजाकुंड में चैपाल लगाकर ग्रामीणों एवं जनप्रतिनिधियों से आकाशकोट क्षेत्र में जल स्तर को कैसे बढ़ाया जा सकता है, इसके संबंध मंे सुझाव मांगे। ग्रामीणों ने कमिश्नर को सुझाव दिया कि आकाशकोट क्षेत्र मंे तालाबों और कूपो का निर्माण किया जाएं। ग्रामीणों के सुझाव पर कमिश्नर ने आकाशकोट क्षेत्र के सभी गाॅव में तालाबों के निर्माण एवं कपिलधारा कूपों के निर्माण के लिए कार्ययोजना बनाकर कार्यवाही करने के निर्देश अधिकारियों को दिए।
इस अवसर पर कमिश्नर ने ग्राम चैपाल मंे ग्रामीणों को समझाईस देते हुए कहा कि ऐसे किसान जिनके पास में बड़ी खेती है, वे खेत तालाब योजना के अंतर्गत अपने खेतों मंे तालाबों का निर्माण कर आकाशकोट क्षेत्र में जल स्तर बढ़ा सकते है। कमिश्नर ने पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे आकाश कोट क्षेत्र के किसानो को खेत तालाब योजना के संबंध मंे जानकारी दें तथा खेत तालाब योजना के तहत तालाब बनाने के लिए प्रोत्साहित करें।

कमिश्नर ने किया ग्राम बाजाकु़ंड में तालाब का निरीक्षण- आकाशकोट क्षेत्र के भ्रमण के दौरान कमिश्नर शहडोल संभाग श्री राजीव शर्मा एवं कलेक्टर उमरिया श्री संजीव श्रीवास्तव ने रविवार को ग्राम बाजाकुंड मंे तालाब का निरीक्षण किया तथा ग्रामीणों से चर्चा कर तालाब को स्वच्छ एवं सुंदर बनाने के निर्देश कमिश्नर ने ग्राम पंचायत के सचिव को दिए। कमिश्नर ने मौके पर उपस्थित उपयंत्री को निर्देश दिए कि बाजाकंु़ड तालाब को स्वच्छ और सुंदर बनाने के लिए तालाब में सीढ़िया और घाट का निर्माण कराएं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *