महापौर एजाज ढेबर ने किया स्थल निरीक्षण, शुद्ध पेयजल आपूर्ति हेतु विभाग को किया अलर्ट

महापौर ने दलदल सिवनी डबरी पारा में सभी घरों की पाईप लाईनों का सर्वे कर नाली के भीतर की सभी पाईप लाईनों को ऊपर उठाकर सुरक्षित शुद्ध पेयजल आपूर्ति सुनिष्चित करने निरीक्षण कर निर्देषित किया
विषेष सफाई अभियान चलाकर नालियों से लगभग 3 डम्पर गंदगी बाहर निकाली गई, डेयरी का लगभग 3 डम्पर गोबर खाद जप्त किया गया
निगम जोन 2 ने स्वास्थ्य षिविर की सार्वजनिक मुनादी करवायी

रायपुर – नगर निगम रायपुर के महापौर श्री एजाज ढेबर ने जोन 2 जलविभाग के अधिकारियों को जोन के तहत आने वाले कुषाभाउ ठाकरे वार्ड के दलदल सिवनी क्षेत्र के डबरी पारा में पीलिया की षिकायतें आने के बाद वहां की व्यवस्था का प्रत्यक्ष अवलोकन सघन भ्रमण करते हुए सभी पाईप लाईनों का सर्वे करवाकर नाली के भीतर के पाईपों को तत्काल ऊपर उठाने एवं नागरिको को शत प्रतिषत रूप से सुरक्षित एवं शुद्ध पेयजल प्रदाय सर्वोच्च प्राथमिकता देकर सुनिष्चित करने के निर्देष दिये।
महापौर श्री ढेबर ने नागरिको द्वारा डबरी पारा में पानी का कम प्रेषर आने की षिकायत स्थल पर करने पर जोन 2 कमिष्नर श्री नेतराम चंद्राकर, जोन कार्यपालन अभियंता श्री हरेन्द्र साहू, जोन जलविभाग प्रभारी अभियंता श्री इंद्र कुमार चंद्राकर को तत्काल पर्याप्त मात्रा में पे्रषर के साथ शुद्ध पेयजल आपूर्ति करने 6 इंची पाईप लाईन बिछाना अविलंब स्वीकृति लेकर पहली प्राथमिकता बनाकर जनहित में सुनिष्चित करने के स्थल पर निर्देष दिये।
महापौर श्री ढेबर ने पार्षद श्रीमती सुषीला धीवर, रायपुर ग्रामीण विधायक प्रतिनिधि श्री पंकज शर्मा, पूर्व पार्षद श्री माधो साहू सहित नागरिको की उपस्थिति में दलदल सिवनी के डबरी पारा एवं आस पास के क्षेत्र का सघन भ्रमण कर जनषिकायतों को प्रत्यक्ष देखा एवं नागरिको से चर्चा करते हुए तत्काल आवष्यक व्यवस्था सुधार हेतु जनहित में जोन 2 कमिष्नर व जोन कार्यपालन अभियंता को स्थल पर निर्देषित किया। महापौर के निर्देष पर निगम मुख्यालय स्वास्थ्य विभाग से 20 सफाई कामगारों के विषेष गैंग एवं जोन 2 स्वास्थ्य विभाग के 30 सफाई कामगारों के विषेष गैंग ने कुल 50 सफाई कामगारों ने दलदल सिवनी डबरी पारा की सभी नालियों की तले तक पूर्ण सघन सफाई जोन 2 स्वास्थ्य अधिकारी श्री रवि लावनिया की उपस्थिति में करवायी। इस दौरान लगभग 3 डम्पर गंदगी व कचरा डबरी पारा की गलियों की नालियों से बाहर निकला । जिसका तत्काल परिवहन करवाया गया। इस दौरान वहां एक घर में संचालित निजी डेयरी के संचालक से लगभग 3 डम्पर गोबर खाद जप्त कर परिवहन करवायी गयी एवं उन्हें स्वच्छता कायम कर निरंतरता बनाये रखने कडी हिदायत दी गई अन्यथा नियमानुसार कडी कार्यवाही की चेतावनी जोन 2 अधिकारियों ने उन्हें दी ।
महापौर श्री एजाज ढेबर के निर्देष पर जोन 2 स्वास्थ्य विभाग द्वारा वार्ड में चलने वाले घर -घर कचरा कलेक्षन करने वाले सफाई वाहनों का सदुपयोग कर आज से दलदल सिवनी डबरी पारा में प्रारंभ एवं आंगनबाडी केन्द्र में जारी स्वास्थ्य परीक्षण षिविर की जानकारी सार्वजनिक मुनादी करके नागरिको को दी गई। नागरिको ने आंगनबाडी केन्द्र एवं डबरी पारा बडी संख्या में पहुंचकर शासकीय चिकित्सको से स्वास्थ्य परीक्षण करवाया एवं चिकित्सकीय परामर्ष व आवष्यक दवाएं प्राप्त की। महापौर श्री ढेबर ने जोन कमिष्नर को निर्देषित किया कि कोई भी घर व नागरिक स्वास्थ्य परीक्षण की जनसुविधा से वंचित न रहने पाये एवं जनजागरूकता व माॅनिटरिंग सहित सजगता से पूरी तरह स्वास्थ्य युक्त वातावरण कायम हो ऐसा माॅनिटरिंग कर जोन 2 अमले सहित सुनिष्चित किया जाये।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *