जांजगीर : छत्तीसगढ़ विधानसभा के अध्यक्ष डॉ. चरणदास महंत ने विशेषकर गरीब परिवारो के वाहन चालकों का सड़क दुर्घटना में घायल अथवा मृत्यु होने के प्रति अपनी चिंता जाहिर करते हुए कहा कि वे ट्रेफिक नियमों का पालन करते हुए सुरक्षित वाहन चलाएं ताकि उनकी स्वयं की जान बचे और परिवार में आसन्न समस्याओं से सुरक्षित रह सके।
वे आज जांजगीर जिला यातायात पुलिस द्वारा कचहरी चौक में आयोजित 31वां सड़क सुरक्षा सप्ताह के कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। डॉ. महंत ने कहा कि असुरक्षित टेªफिक नियमों का उल्लंघन करते हुए वाहन चलाने वालों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही करें। उन्होंने कहा कि ऐसे वाहन चालकों जो उनका अथवा अन्य जनप्रतिनिधियों के नाम का उपयोग कर कार्यवाही से बचने की कोशिश करें, उनके खिलाफ सख्ती से पेश आने और नियमानुसार त्वरित कार्यवाही के निर्देश पुलिस प्रशासन को दिये। डॉ महंत ने जनप्रतिनिधियों का आह्वान कर कहा कि नियम के विरूद्ध असुरक्षित वाहन चालकों पर कार्यवाही रोकने अपने पद का इस्तेमाल नहीं करें। उन्होंने कहा कि इस प्रवृत्ति से सड़क दुर्घटनाएं और बढे़गी।
सभ्रांत वाहन चालक नैतिकता का परिचय देंः- डॉ. महंत ने सड़क मार्ग में एक्सीडेंट के दौरान घायल व्यक्ति को नजर अंदाज करने और आगे बढ़़ जाने की प्रवृत्ति को अनुचित और अनैतिक निरूपित करते हुए करते हुए कहा कि हमारा नैतिक दायित्व है कि हम घायल व्यक्ति को त्वरित उपचार के लिए अस्पताल तक पहुंचाने मदद करें। उन्होेंने पालकों का आह्वान कर कहा कि वे अपने नाबालिक बच्चों को वाहन चलाने से रोंके तथा बच्चों को पर्याप्त प्रशिक्षण तथा चालक लायसेंस जारी होने के बाद ही वाहन चलाने की अनुमति दें।
भारी वाहनों के चालकों पर शिकंजा कसेः- पुलिस प्रशासन को निर्देशित कर विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि पी.आई.एल.एस.ई.सी.एल.जी.टी.पी. के कोयला परिवहन करने वाले डंफर वाहन चालकों द्वारा बहुत ही असुरक्षित ढंग से वाहन चलाया जाता है, ज्यादातर दुर्घटनाएं इन्ही बड़े वाहन से हो रही है। डॉ. महंत ने कहा कि ऐसे वाहन चालकों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जाए। उन्होंने दुपहिया वाहन चालकों से कहा कि कभी भी तीन सवारी बैठकर वाहन न चलाएं। उन्होंने दुपहिया में तीन सवारी नहीं बैठने संकल्पित होने युवकों का अह्वान किया।
समारोह को विधायक श्री नारायण चंदेल, कलेक्टर श्री जनक प्रसाद पाठक, पुलिस अधीक्षक श्रीमती पारूल माथुर ने भी संबोधित किया। पुलिस अधीक्षक श्रीमती पारूल माथुर ने विधानसभा अध्यक्ष द्वारा सड़क दुर्घटनाएं रोकने व्यावहारिक सुझावांे पर शब्दसः अमल करने की बात कही। इस अवसर पर डॉ. महंत द्वारा यातायात प्रदर्शनी का उद्घाटन किया गया। उन्होंने वाहन चालकों को जागरूक करने यातायात रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
सड़क सुरक्षा पर बेहतर काम करने वाले एन.जी.ओ., पुलिस कर्मियों का सम्मानः- कार्यक्रम में विधानसभा अध्यक्ष ने सड़क सुरक्षा तथा सड़क दुर्घटनाओं में घायलों को त्वरित ईलाज के लिए बेहतर काम करने वाले गुड समेटेशियन, हेल्प लाईन पुलिस 112 के पुलिस कर्मियांें, डॉक्टरों और एन. जी. ओ. को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर उनका सम्मान किया। डॉ. महंत ने उन्हें बेहतर काम करने के लिए प्रोत्साहित किया।
सम्मानितों के नाम इस प्रकार हैः- दीपक यादव, देवेश कुमार सिंह, पवन कुमार, विकास मिश्रा, डॉ. अश्वनी राठौर, टी.बी. सिंह, श्रीमती धनमत महंत, डी.पी.सी. आल स्टाफ, श्री लक्ष्मी जायसवाल, राकेश यादव, महेश मधुकर, संजीव यादव, कुलदीप खुंटे, यशवंत पाटले, चंदराम महिलांगे, प्रहलाद निर्मलकर , महेश राज, मानसिंह भेंड़पाल, नरेश खाण्डे, योगेश कौशिक, कृष्णा राठौर, जयप्रकाश उरांव, दिलीप कुर्रे, दिलदार सिंह, निराला, कमलेश्वर खांडेकर, जी एल चन्द्राकर, श्रीकान्त द्विवेदी, साखी गोपाल कश्यप, राजु प्रसाद साहू, कन्हैया सिंह कंवर, हरदीप साहू, लक्ष्मी प्रसाद साहू, सत्येन्द्र तिवारी, पवन यादव, डॉ. लक्ष्मीप्रियम स्वर्णकार, नारायण स्वर्णकार, योगेश देवांगन, कोमल सोनी और सुरेशचंदन गोड़ शामिल है। इस अवसर पर नगर पालिका जांजगीर-नैला के अध्यक्ष श्री भगवानदास गढ़ेवाल, सी.ई.ओ. जिला पंचायत श्री तीर्थराज अग्रवाल, पूर्व विधायक श्री मोतीलाल देवांगन, श्री दिनेश शर्मा, सुश्री शशिकांता राठौर, श्री रवि पाण्डेय उपस्थित थे।