कोरिया! जिले के थाना चिरमिरी दिनांक 22.08.2021 की रात्रि करीब 01:00 बजे आरोपीगणों द्वारा एक राय होकर डण्डा, राड लेकर रात्रि में छुपकर स्टोर की बाउण्ड्री के अंदर घुसकर हमला करके स्टोर में रखे करीब 100 मीटर केबल को आरी ब्लेड से काटकर चोरी को अंजाम दिया था, जिसकी खबर पर थाना चिरमिरी की टीम ने मौके पर से 04 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया था। पुलिस अधीक्षक कोरिया द्वारा अन्य सभी चोरो को तत्काल पकड़ने का निर्देश दिया गया था। चिरमिरी थाना प्रभारी द्वारा चोरी में संलिप्त 08 आरोपियों को गिरफ्तार कर रिमांड पर भेजा गया है जिसमें गिरोह का सरगना निखिल सिंह उर्फ बिट्टू कोरिया कालरी एवं उसके साथी गुलाब उर्फ रायबहादुर, लखन नेताम, बुधराज उर्फ बुद्ध, अजय सिंह, सहदेव उर्फ बब्बु, गौरव उर्फ सावन, रितिक बसोर से 30 मीटर केबिल वायर कीमत 15 हजार रूपये, डण्डा, राड, घटना में प्रयुक्त वाहन बोलेरो एवं मोटर सायकल को जप्त किया गया है। आरोपियों द्वारा कुरासिया खदान, गेल्हापानी थाना चिरमिरी में हुई घटना को कबूल करने पर अपराध क्रमांक: 276/2021 धारा 457,458,380,395 भा0द0वि0 अपराध क्रमांक 277/2021 धारा 457,380, 34 भा०द०वि० एवं अपराध क्रमांक 234 /2021 धारा 457, 380, 34 भा0द0वि0 में गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि अब तक 12 आरोपियों की गिरफ्तारी हो चुकी है शीघ्र ही शेष आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जायेगा। सम्पूर्ण कार्यवाही में थाना चिरमिरी एवं कोरिया चौकी के अधिकारी एवं कर्मचारियों की संयुक्त भूमिका रही।