रायपुर। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के जन्मदिन के अवसर पर आज रायपुर जिला युवा कांग्रेस ने कोरोना योद्धाओं का सम्मान किया, आनंद समाज वाचनालय में आयोजित किए गए सम्मान समारोह में रायपुर नगर निगम के सभापति प्रमोद दुबे, छत्तीसगढ़ युवा कांग्रेस सह प्रभारी एकता ठाकुर राष्ट्रीय प्रवक्ता सुबोध हरितवाल , जिला प्रभारी तुकाराम चंद्रवंशी और जिला युवा कांग्रेस अध्यक्ष स्वप्निल मिश्रा की गरिमामयी उपस्थिति में कोरोना काल मे स्वयं की परवाह किये बगैर जरूरतमंदों की सहायता करने वालो को सम्मानित किया गया।
प्रदेश प्रवक्ता राहुल कर ने बताया कि प्रदेश अध्यक्ष पूर्णचन्द्र कोको पाढ़ी के निर्देश पर प्रदेश भर में मुख्यमंत्री जी के जन्मदिन को सेवा दिवस के रूप में मनाया गया ।
युवा कांग्रेस के पदाधिकारीयो ने जिला विधानसभा और ब्लॉक स्तर पर कोरोना वारियर सम्मान, चिकित्सको का सम्मान और निर्माणाधीन कांग्रेस भवन में श्रमदान कर सेवा दिवस को सार्थक किया।
सोशल मीडिया के माध्यम से भी युवा कांग्रेस के पदाधिकारियों ने वीडियो बनाकर अपनी भावनाये मुख्यमंत्री के प्रति व्यक्त की और उसे जनता तक पहुचाया।