रायपुर। जेसीआई रायपुर कैपिटल के द्वारा जेसीआई का सर्वोच्च सम्मान कमल पत्र श्री रोमिल गोलेछा को प्रदान किया गया, यह सम्मान प्रतिवर्ष उन सदस्यों को दिया जाता है जो संस्था के प्रति समर्पित होते है और इसके उद्देश्यों को पुरा करने मे अपना विशिष्ट योगदान देते है, जेसीआई संस्था सदैव युवाओ के व्यक्तित्व विकास व समाज मे सकरात्मक बदलाव लाने प्रयासरत रहती हैं।
रोमिल गोलछा विगत कई वर्षो से जेसीआई रायपुर कैपिटल से जुड़े हुए है और सन् 2015 मे जेसीआई रायपुर कैपिटल के अध्यक्ष के महत्वपूर्ण पद पर रहे ,एक व्यवसायी के साथ साथ वे अपनी सामाजिक जिम्मेदारी भी बखूबी निभाते है विगत दिनों आयोजित कार्यक्रम मे यह विशिष्ठ कमल पत्र सम्मान मुख्य अतिथि श्री विकास उपाद्ध्याय संसदीय सचिव एवं विधायक रायपुर पश्चिम के द्वारा इन्हे प्रदान किया गया कार्यक्रम के मुख्य वक्ता समाज सेवी श्री राजेश अग्रवाल, विशिष्ट अतिथि श्री अमिताभ दुबे थे।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से जेसीआई रायपुर कैपिटल के अध्यक्ष श्री रोमिल जैन, सचिव श्री रवि केडिया, अमित खरे एवं प्रोग्राम डायरेक्टर सुगीत शर्मा ,श्रीकांत पारेख, अंकित निमानी,गौरव कोटडिया मौजूद थे।