स्व. युद्धवीर सिंह जूदेव को कविता और शायरी से बहुत लगाव था
’’थक गया हूं, तेरी नौकरी से ए जिंदगी,
मुनासिब होगा मेरा हिसाब कर दे’’ – युद्धवीर सिंह जूदेव
मैं खाक में भी मिलकर तुझसे जुदा हो नहीं सकता और
इससे ज्यादा मैं तेरा हो नहीं सकता – युद्धवीर सिंह जूदेव
रायपुर 22 सितम्बर 2021/ पूर्व संसदीय सचिव एवं पूर्व विधायक स्व. युद्धवीर सिंह जूदेव का आज बाकी नदी स्थित मुक्तिधाम में राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया। सुरक्षा बल के जवानों द्वारा गार्ड ऑफ ऑनर देते हुए सलामी दी। केन्द्रीय राज्य मंत्री श्रीमती रेणुका सिंह, लोकसभा सांसद श्रीमती गोमती साय, खाद्य नागरिक आपूर्ति मंत्री श्री अमरजीत भगत, संसदीय सचिव एवं कुनकुरी विधायक श्री यूडी मिंज और जशपुर विधायक श्री विनय भगत ने युद्धवीर को पुष्प चक्र अर्पित करते हुए विनम श्रद्धांजलि दिए। सभी ने ईश्वर से उनकी आत्मा की शांति और परिजनों को दुःख की इस घड़ी को सहन करने की शक्ति प्रदान करने की प्रार्थना की। स्व. युद्धवीर सिंह जूदेव का बैंगलूरू के एक निजी अस्पताल में 20 सितम्बर 2021 प्रातः 4 बजे निधन हो गया था। स्व. युद्धवीर सिंह जूदेव को कविता और शायरी से बहुत लगाव था। उन्हीं के लब्जों में कुछ चुनिंदा शायरी जो यादें हैं – ’’थक गया हूं, तेरी नौकरी से ए जिंदगी, मुनासिब होगा मेरा हिसाब कर दे’’ और अपने सभी शुभचिंतकों के लिए उनका प्रेम भरा शायरी- मैं खाक में भी मिलकर तुझसे जुदा हो नहीं सकता और इससे ज्यादा मैं तेरा हो नहीं सकता।
मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के स्व. युद्धवीर सिंह जूदेव के लिए
शोक संदेश का जशपुर विधायक ने किया वाचन
जशपुर विधायक श्री विनय भगत ने आज जशपुर बाकी नदी मुक्तिधाम में मुख्यमंत्री श्रीभूपेश बघेल का दिवंगत स्व. युद्धवीर सिंह जूदेव के लिए शोक संदेश का वाचन किया और उनकी आत्मा की शान्ति के लिए प्रार्थना किए। इस अवसर पर पूर्व अनुसूचित जनजाति आयोग के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री नंदकुमार साय, नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक, विधायक एवं पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल, पूर्व सांसद रणविजय सिंह जूदेव, प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदेव साय, पूर्व गृहमंत्री ननकी राम कंवर, पूर्व मंत्री अजय चंद्राकर, रामविचार नेताम, जिला पंचायत अध्यक्ष रायमुनी भगत, पूर्व मंत्री गणेश राम भगत, श्री रामप्रताप सिंह, ओपी चौधरी, प्रबल प्रताप सिंह जूदेव, विक्रमादित्य सिंह जूदेव, उनके परिजन, जनप्रतिनिधिगण, कलेक्टर श्री महादेव कावरे, पुलिस अधीक्षक श्री विजय अग्रवाल, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री एस.के.मण्डावी, गणमान्य नागरिक और जिला प्रशासन के अधिकारीगण उपस्थित थे।
मंत्री श्री अमरजीत भगत ने विजय विहार पहुंचकर विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित की
खाघ नागरिक आपूर्ति विभाग मंत्री श्री अमरजीत भगत ने आज विजय विहार पहुंचकर पूर्व संसदीय सचिव एवं पूर्व विधायक दिवंगत स्व. युद्धवीर सिंह जूदेव को विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित किए साथ ही दुख की इस घड़ी को सहन करने की शक्ति प्रदान करने की प्रार्थना की। संसदीय सचिव कुनकुरी विधायक श्री यू.डी. मिंज, जशपुर विधायक श्री विनय भगत ने भी श्रद्धांजलि अर्पित किए।