रायपुर : कृषि मंत्री श्री रविन्द्र चौबे की अध्यक्षता में आज मंत्रालय महानदी भवन में खरीफ विपणन वर्ष 2019-20 में किसानों को समर्थन मूल्य पर खरीदे गए धान का 2500 रूपए प्रति क्विंटल की दर से भुगतान सुनिश्चित करने के लिए गठित मंत्री मण्डलीय उप समिति की बैठक आयोजित हुई। बैठक में स्कूल शिक्षा मंत्री डॉ. प्रेमसाय सिंह टेकाम, वन मंत्री श्री मोहम्मद अकबर और खाद्य मंत्री श्री अमरजीत भगत उपस्थित थे।