निगम जोन 1 ने जोन की महिला पार्षदों एवं स्वच्छता दीदियों को किया सम्मानित

सिद्धी विनायक अस्पताल के सहयोग से महिलाओं का स्वास्थ्य जागरूकता हेतु परीक्षण किया गया

जोन 5 ने महिला स्वसहायता समूहों को सम्मानित किया

रायपुर – अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के पावन अवसर पर नगर निगम जोन 1 ने जोन स्तर पर जोन की महिला पार्षदों श्रीमती टेसू नंद किषोर साहू, श्रीमती अंजनी राधेष्याम विभार, श्रीमती गोदावरी गज्जू साहू, श्रीमती दिलेष्वरी अन्नू राम साहू, श्रीमती कामिनी पुरूषोत्तम देवांगन, श्रीमती मंजू विरेन्द्र साहू एवं वार्ड में कार्यरत स्वच्छता दीदियों को सम्मानित किया । जोन 1 की ओर से महिला पार्षदों सहित स्वच्छता दीदियों का सम्मान जोन 1 कमिष्नर श्री दिनेष कोसरिया सहित अधिकारियों की उपस्थिति में किया गया। स्वच्छता दीदियों एवं महिला पार्षदों का जोन 1 कार्यालय में अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर मुख्यमंत्री श्री भूपेष बघेल की रेडियोवार्ता लोकवाणी के तत्काल पष्चात निगम जोन 1 द्वारा सम्मान किया गया।
जोन 1 कमिष्नर श्री कोसरिया ने बताया कि सिद्धी विनायक अस्पताल प्रबंधन उरकुरा के सकारात्मक सहयोग एवं वहां पदस्थ चिकित्सक डाॅ. देवेष डहरिया के विषेष प्रयासो से जोन 1 कार्यालय में अस्पताल से महिला चिकित्सको की टीम ने आकर अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर स्वास्थ्य जागरूकता महिलाओं के मध्य लाने उनका रक्तचाप मधुमेह हिमोग्लोबिन सहित सामान्य स्वास्थ्य परीक्षण किया एवं उन्हें जीवन में स्वस्थ रहने चिकित्सकीय परामर्ष व आवष्यक दवाईयां प्रदत्त की। जोन 1 कमिष्नर ने जोन की ओर से महिला पार्षदों सहित सभी स्वच्छता दीदियों को अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं दी ।
इसी प्रकार जोन 5 कार्यालय में जोन 5 कमिष्नर श्री अरूण कुमार धु्रव ने जोन के वार्डो में कार्यरत महिला स्वसहायता समूहों की महिलाओं को जोन कार्यालय में ससम्मान आमंत्रित कर उन्हें अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए जोन कार्यपालन अभियंता डाॅ. बीपीके राही , सहायक अभियंता श्री आरएन पटेल, जोन स्वास्थ्य अधिकारी श्री भूषण ठाकुर, स्वच्छता निरीक्षक श्री दिलीप साहू की उपस्थिति में सम्मानित किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *