भाटापारा ,अर्जुनी भाटापारा विकासखण्ड के ग्राम पंचायत नवागांव में दशहरा पर्व धूमधाम से मनाया गया इस उपलक्ष्य में एकदिवसीय रामलीला मंडली का आयोजन किया गया व लंकापति राजा रावण का दहन किया गया।इस अवसर पर भाटापारा जनपद सदस्य चन्द्रप्रकाश साहू ग्राम पंचायत नवागांव के सरपंच होरी लाल वर्मा उपसरपंच प्रतिनिधि भागवत वर्मा पूर्व सरपंच हेमकल्याण साहू,लुकेश साहू,मनोज खेतिहर,राजकुमार निषाद,रामू निषाद,द्वारिका पूरी,रिखिदास मानिकपुरी,सुमन साहू, छऊआ साहू एवं लीला मंडली के समस्त कलाकार व प्रतिनिधि गण शामिल रहे। उपरोक्तानुसार लीला मण्डली के गोपी साहू ने दीवाली पर्व पर रामलीला मंचन होना बताया।