अम्बिकापुर में आज ईद मिलाद उन नबी के उपलक्ष्य में तकिया मजार के पास विशाल रक्तदान शिविर का लगाया गया था। छत्तीसगढ़ सरकार में खाद्य नागरिक आपूर्ति व उपभोक्ता कल्याण एवं संस्कृति मंत्री अमरजीत भगत ने इस शिविर का शुभारंभ कर रक्तदान किया। उन्होंने इस अवसर पर उन्होंने संदेश देते हुए कहा, “रक्तदान को महादान माना जाता है, इसके ज़रिए आप किसी इन्सान की जान बचा सकते हैं। आपसे अनुरोध है कि रक्तदान अवश्य करें”
इस शिविर के उद्घाटन से पहले उन्होंने मुस्लिम समुदाय के लोगों से मिलकर ईद मिलाद उन नबी की मुबारकबाद दी। साथ ही उन्होंने लोगों के साथ तक़िया मज़ार में जियारत भी की।