रायपुर, 19 अक्टूबर 2021/ मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल कल 20 अक्टूबर को दुर्ग जिले में आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होंगे। निर्धारित दौरा कार्यक्रम के अनुसार वे दोपहर 12.40 बजे रायपुर से हेलीकॉप्टर द्वारा प्रस्थान कर 1 बजे पाटन विकासखंड के ग्राम बेल्हारी पहुुंचेंगे और वहां साहू समाज द्वारा आयोजित सम्मान समारोह में शामिल होंगे और नवनिर्मित सामाजिक भवन का लोकार्पण करेंगे।
मुख्यमंत्री बेल्हारी से प्रस्थान कर दोपहर लगभग 2 बजे ग्राम जामगांव-एम पहुंचेंगे और वहां छत्तीसगढ़ हर्बल के केन्द्रीय प्रसंस्करण केन्द्र और आयुर्वेदिक औषधि इकाई के भूमिपूजन समारोह में शामिल होंगे। कार्यक्रम के बाद मुख्यमंत्री अपरान्ह 3.35 बजे जामगांव-एम से प्रस्थान कर शाम 4 बजे रायपुर लौट आएंगे।