मुख्यमंत्री से भिलाई स्टील प्लांट के कर्मचारियों के प्रतिनिधि मंडल ने की मुलाकात

भिलाई के सेक्टर 9 अस्पताल परिसर में धनवंतरी जेनेरिक मेडिकल स्टोर प्रारंभ कराने का किया आग्रह

रायपुर, 13 अक्टूबर 2021/ मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल से आज यहां उनके निवास कार्यालय में भिलाई स्टील प्लांट के कर्मचारियों के प्रतिनिधि मंडल ने सौजन्य मुलाकात की। उन्होंने भिलाई के सेक्टर 9 अस्पताल परिसर में धनवंतरी जेनेरिक मेडिकल स्टोर प्रारंभ कराने का आग्रह मुख्यमंत्री से किया। इसके साथ ही साथ प्रतिनिधिमंडल ने भिलाई स्टील प्लांट के कर्मचारियों के लंबित एरियर भुगतान के लिए भी समुचित पहल का आग्रह मुख्यमंत्री से किया। मुख्यमंत्री श्री बघेल ने प्रतिनिधिमंडल को इस संबंध में उचित पहल का आश्वासन दिया।

प्रतिनिधिमंडल में भिलाई स्टील प्लांट के सर्वश्री दुर्गा प्रसाद साहू सीनियर तकनीशियन – ब्लास्ट फर्नेस, वेद प्रकाश सूर्यवंशी- सीनियर ऑपरेटर – एस पी 2, सुरेश चंद – वरिष्ठ खेल सहायक -एच आर डी, श्रीनाथ साहू -ऑपरेटर- प्लेट मिल, अरविंद सिंह- चार्जमेन- पावर प्लांट, धनंजय चतुर्वेदी- वरिष्ठ खेल सहायक- एस आर जी, वी. बी. शर्मा- चार्जमेन- सी आर एम, अंजनी राय, सीमाँचल बेहरा- सीनियर ऑपरेटर – आर एस एम, वीर सिंह राजपूत- टेक्नीशियन- टेलीकॉम शामिल थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *