महंगाई दर साढ़े पांच साल में सबसे ज्यादा, दिसंबर में 7.35 फीसदी पहुंची

नई दिल्ली : पिछले माह दिसंबर में महंगाई ने अपने पांच साल का रिकार्ड तोड़ते हुए 7.35 का निशान छुवा. महंगाई दर दिसंबर में 7.35 फीसदी रही. महंगाई की इस मार में सब्जियों और घरेलु सामान में भी अपना दम दिखाया. महंगाई की इस मार से सब्जियां 60.5% महँगी हुई. तो दाले भी 15% महँगी हुई.

महंगाई को लेकर केंद्रीय सांख्यिकी कार्यालय द्वारा सोमवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक, सब्जियों के दाम पिछले साल के मुकाबले औसतन 60.5 फीसदी महंगे हुए हैं। उपभोक्ता मूल्य सूचकांक आधारित खुदरा महंगाई दिसंबर, 2018 में 2.11% और नवंबर, 2019 में 5.54% रही थी।

इधर जानकारों की माने तो रेपो रेट भी घटने की कोई संभावना नहीं दिखाई दे रही है. रिजर्व बैंक का लक्ष्य रहता है कि खुदरा महंगाई दर 4 से 6% के दायरे में रहे। दिसंबर, 2019 का खुदरा महंगाई दर आरबीआई के अधिकतम लक्ष्य से ऊपर रहा। बैंकिंग विशेषज्ञों का कहना है कि खुदरा महंगाई दर आरबीआई के लक्ष्य से ऊपर जाने से ब्याज दरों में कटौती की उम्मीद काफी कम है। ऐसे में होम लोन और कार समेत सभी कर्ज सस्ते होने का इंतजार बढ़ सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *