बैकुंठपुर,कोरिया बचाओ मंच के संयोजक शैलेश शिवहरे एवं सभी दलों के नेताओं ने जिले की अस्मिता के लिए आज ऐतिहासिक पहल किया है। उक्ताशय का बयान जारी करते हुए पूर्व जिपं सदस्य एवं भाजपा जिला उपाध्यक्ष देवेन्द्र तिवारी ने कहा कि आज सभी व्यापारी जन, आम नागरिक तथा सभी राजनीतिक दलों की मौजूदगी में नगरीय निकाय चुनाव के बहिष्कार का निर्णय लेना जिले के लिए समर्पण भावना को प्रदर्शित करता है। यह एकता ऐतिहासिक है और निश्चित ही कोरिया के साथ न्याय दिलाने का सबसे मजबूत लोकतांत्रिक पहल है। हम सभी इस निर्णय का स्वागत करते हैं।और हर कदम पर अपने वरिष्ठजनों के साथ खड़े हैं।