अम्बिकापुर – साहीडाड़ तहसील बगीचा जिला जशपुर में स्थित भूमि खसरा नंबर 11 /1वन में से कुछ रकबा को नारायणपुर के रेंजर प्यारे लाल गौड़ के द्वारा ग्राम पंचायत को बेच दिया गया है उक्त वन विभाग की शासकीय भूमि खसरा नंबर 11 /1 में कुछ भाग पर पंचायत द्वारा एक 1 नग आम वृक्ष को भी बिना अनुमति के काटकर निर्माण कार्य कर रहे हैं ग्राम साहीडाड़ में स्थित खसरा 11 एक में निर्माण कार्य को जांच कर दोषी अधिकारियों पर कार्यवाही करने की जरूरत है यदि कार्यवाही दोषियों पर नही होती तो वह दिन दूर नही जब वनों की रखवाली करने वाले ही वनों को दीमक की तरह चट कर जाएंगे