नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशवासियों से कहा है कि कोविड-19 वायरस से घबराने की जरूरत नहीं है और इससे बचने के लिए जरूरी सावधानियां बरतनी चाहिए। एक ट्वीट में श्री मोदी ने कहा कि सरकार स्थिति पर पूरी तरह निगाह रखे हुए है। उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में कोई भी केंद्रीय मंत्री विदेश यात्रा नहीं करेगा। साथ ही उन्होंने देशवासियों से गैर जरूरी यात्राओं को टालने की सलाह दी।
प्रधानमंत्री ने कहा कि हम भीड-भाड वाली जगहों से बचकर इस वायरस के फैलाव को रोक सकते हैं। उन्होंने कहा कि सभी मंत्रालयों और राज्यों द्वारा सुरक्षा बरतने के हरसंभव उपाय किए जा रहे हैं। प्रधानमंत्री ने कहा कि इन उपायों में वीजा निलंबन तथा स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाना शामिल है।