जिलें के 6 स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल से 2 हजार 262 छात्र हो रहें है लाभांवित

कलेक्टर ने किया आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूलों की समीक्षा

बलौदाबाजार – कलेक्टर सुनील कुमार जैन ने आज जिला कार्यालय स्थित प्रगति कक्ष में स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूलों के कामकाज की विस्तृत समीक्षा की। इस दौरान जिला मुख्यालय सहित विकासखंड मुख्यालयों में स्थित स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूलों के प्रतिवेदन पर चर्चा की गयी। कलेक्टर श्री जैन ने कुछ भवनों के निर्माण की धीमी गति पर लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों पर गहरी नाराजगी जतायी। उन्होंने सभी जगह छुटपुट बचें हुए कार्यो को 8 दिसंबर तक पूर्ण करनें निर्देश दिए है। जिला शिक्षा अधिकारी सी के ध्रुव ने जानकारी देतें हुए बताया कि जिलें के 6 स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल में 2 हजार 262 छात्र लाभांवित हो रहें है। जिसमें बलौदाबाजार में 404 पलारी 350 एवं कसडोल 340 सिमगा 385 बिलाईगढ़ 401 एवं भाटापारा में 382 छात्र अध्ययनरत है। सभी छात्रों का स्कॉलरशिप,डिजिटल छात्र रिपोर्ट, परीक्षा एवं अन्य मूलभत जानकारी को पूर्ण कर लिया गया है। उन्होंने आगें रिक्त हुए शिक्षकों की भर्ती के बारे में जानकारी देतें हुए कहा कि इंटरव्यू की प्रकिया पूरी कर ली गयी है एवं अन्य भर्ती प्रक्रिया जारी है। आज शाम तक लिस्ट भी जारी कर दी जाएगी। श्री जैन ने सभी को निर्देश देतें हुए कहा कि बचें हुए कार्यो को अधोसंरचना मद से पूरा करने कहा है। इसी तरह जिन स्कूलों में बची हुई प्रयोगशाला सामग्री, उपकरण,फर्नीचर,लाइब्रेरी में पुस्तकों की व्यवस्था,स्पोर्ट्स के लिए मैदानों का समतलीकरण एवं खेल सामग्रियों की समुचित व्यवस्था शीघ्र करनें कहा गया है। उक्त बैठक में जिला शिक्षा अधिकारी सी के ध्रुव,डीएमसी सोमेश्वर राव,सभी विकासखंड शिक्षा अधिकारी एवं स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूलों सभी प्राचार्य गण उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *