मरार समाज के प्रदेश कार्यालय में आयोजित होगा परिचय सम्मेलन कार्यक्रम
रायपुर/छत्तीसगढ़ मरार पटेल समाज द्वारा विगत दिनों कोर ग्रुप की बैठक में निर्णय लिया गया कि भारत की प्रथम महिला शिक्षिका और महिला सशक्तिकरण की जननी माता सावित्री बाई फुले की जयंती के अवसर पर 3 जनवरी 2022 को प्रदेश स्तरीय विवाह योग्य युवक.युवती परिचय एवं परिचय माला पुस्तिका का विमोचन कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। इस कार्यक्रम में सामाजिक उत्थान में उत्कृष्ट कार्य करने वाले नारी शक्तियों को सम्मानित किया जाएगा, यह कार्यक्रम महिला सशक्तिकरण पर आधारित होगा और प्रदेशाध्यक्ष राजेंद्र नायक पटेल और कार्यकारी अध्यक्ष सुनील पटेल के सम्पूर्ण मार्गदर्शन में संचालित किए जाएँगे। बैठक में समाज के संरक्षक ब्रम्हदेव पटेल, पुरुषोत्तम पटेल, सलाहकार त्रिपुरारी पटेल, नंदकुमार पटेल अधिवक्ता, महामंत्री रामेश्वर पटेल, राजनैतिक प्रकोष्ठ अध्यक्ष पवन पटेल, कर्मचारी प्रकोष्ठ अध्यक्ष लिलार सिंह पटेल, व्यापार प्रकोष्ठ अध्यक्ष ईश्वर पटेल, युवा प्रकोष्ठ अध्यक्ष दुलेश पटेल, चिकित्सा प्रकोष्ठ अध्यक्ष डॉ हलधर पटेल, प्रदेश उपाध्यक्ष खेलुराम पटेल, वेदप्रकाश पटेल, छात्रावास प्रभारी खेल सिंह नायक, कार्यालय प्रभारी शंकर पटेल, उदय राम पटेल, देवप्रसाद पटेल, रमेश पटेल, उत्तम पटेल, डॉ मधुसूदन पटेल, केशव पटेल, शिवनारायण पटेल, धर्मेंद्र पटेल आदि उपस्थित थे। उपरोक्त जानकारी मीडिया प्रभारी यशवंत पटेल ने दी है।