रायपुर, 04 दिसम्बर 2021/छत्तीसगढ़ सरकार के उद्यानिकी विभाग की पोषण बाड़ी योजना से कई परिवारों की बाड़ी लहलहा रही है। इससे उनके दैनिक जरूरत के लिए सब्जी आसानी से मिल जाती है। सब्जी बेचकर घर की कुछ जरूरते भी पूरी हो जा रही है। बिलासपुर जिले के तखतपुर विकासखंड के ग्राम पंचायत बेलपान के श्री संतोष मरावी और श्री सुहागदास मानिकपुरी अपनी बाड़ी में उद्यानिकी विभाग की मदद से सब्जी लगा रहे हैं। श्री संतोष मरावी ने बताया कि अपनी बाड़ी में उन्होंने भुटटा, सेमी, भिन्डी औैर लौकी लगाई है। उद्यानिकी विभाग की पोषण बाड़ी योजना के अंतर्गत उन्हें विभिन्न प्रकार की सब्जी किट निःशुल्क प्रदाय की गयी है। इसी प्रकार श्री सुहागदास मानिकपुरी ने अपनी बाड़ी में भिन्डी, तोरई, लौकी और लाल बाझी उद्यानिकी विभाग द्वारा प्रदान की गयी सहायता से लगायी है। इन सब्जियों से उनके घर में उपयोग के लिए सब्जी की दैनिक जरूरत तो पूरी हो ही जाती है। इसके अलावा ज्यादा उत्पादन होने पर वे इन सब्जियों को साप्ताहिक बाजार में बेच भी देते हैं जिससे परिवार का कुछ खर्च भी निकल जाता है।