गौड़ ब्राह्मण युवा मंडल ने बसंत तिवारी का किये सम्मान-डॉ. विकास पाठक
रायपुर/05 दिसम्बर 2021 गौड़ ब्राह्मण युवा मंडल द्वारा 19 तारीख को होने वाले निशुल्क स्वास्थ्य शिविर को लेकर की गई बैठक।मीडिया प्रभारी डॉ. विकास पाठक ने विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि जीवन का अनमोल धरोहर इंसान का स्वास्थ्य है आज के डेट में मनुष्य अपने शरीर के प्रति स्वास्थ्य के प्रति जागृत नही है या समय के अभाव में ध्यान नही देते इन्ही सब बातों को ध्यान में रखते हुए गौड़ ब्राह्मण युवा मंडल द्वारा 19 दिसम्बर 2021 को निशुल्क स्वास्थ शिविर का आयोजन कर रहे है जिसे लेकर एक बैठक आज गुढ़ियारी परिक्षेत्र में रखी गई।
बैठक में विस्तृत चर्चा कर शिविर के कार्य की रूपरेखा की गई तैयार। बैठक के पश्चात छत्तीसगढ़ सरकार एवं विधायक विकास उपाध्याय के प्रति सामाजिक जनो ने किया स्नेह व्यक्त समाज के बसंत तिवाड़ी को केंद्रीय जेल का संदर्शक नियुक्त होने पर गौड़ ब्राह्मण युवा मंडल एवं सामाजिक बंधुओ ने किए सम्मान। आज की इस बैठक में गौड़ ब्राह्मण युवा मंडल के अध्यक्ष दुर्गा पुरोहित,मनीष शर्मा,आशुतोष शर्मा,डॉ.विकास पाठक,मुकेश पारीक,जुगल पारीक,रविकांत शर्मा,सुमित जोशी,नवल तिवारी,महेश पारीक,आदित्य शर्मा,हरिकिशन पारीक,तरुण शर्मा,सत्यनारायण पटाक, विकास तिवारी,निखिल तिवारी,रविन्द्र पाठक,ओम प्रकाश शर्मा,योगेश श्रीधर,राकेश शर्मा एवं समस्त सामाजिक बंधु उपस्थित हुए।