नई दिल्ली ,कोरोना वायरस से सुरक्षित तथा बचाव करने के लिए आसान उपाय आप कर सकते हैं, जैसे- अच्छी तरह से हाथ धोना, स्वच्छता बनाए रखना, बिना स्पर्श के अभिवादन, डॉक्टर की सलाह लेना शामिल है । वायरस हवा में तैर सकते हैं, स्पर्श के माध्यम से आसानी से फैल जाते हैं, इसलिए छींकते समय मुंह को ढकनेकी सलाह डाक्टर देते हैं । कोरोना वायरस अन्य वायरसों की तरह ही है, जो जुकाम, फ्लू और चेचक जैसी बीमारियां देते हैं ।
कोरोना वायरस के लक्षण:-
इसमें खासी, जुकाम, सर दर्द, बुखार, सूखी खांसी और सांस लेने में तकलीफ जैसे लक्षण संक्रमण के बाद दिखाई दे सकते हैं । कोरोना वायरस के बारे में चिंता करने की आवश्यकता नहीं है । अगर हम सरल रोकनाथाम के उपाय एवं सावधानिओं का पालन करेंगे, तो हम सभी स्वस्थ रहेंगे ।
रोकथाम के लिए सरल उपाय:-
हमें साफ सुथरा रहना चाहिए, स्वच्छता रखना चाहिए, हाथों के लिए सैनिटाइज़र का उपयोग करना तथा हाथों को अच्छी तरह से धोना चाहिए । भीड़-भाड़ वाले स्थान पर जाए तो अपने चेहरे को मास्क से ढंकना चाहिए ।
विस्तृत जानकारी अथवा आपात सहायता के लिए केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय, भारत सरकार, नई दिल्ली के 24×7 हेल्पलाइन नम्बर-011-23978046 अथवा ई-मेल आईडी- ncdv2019@gamil.com पर संपर्क किया जा सकता है । इसके अलावा छत्तीसगढ़ शासन के 24×7 हेल्पलाइन नम्बर- 104, अथवा 0771-2235091 या 9713373165 पर भी संपर्क किया जा सकता है ।