रायपुर,छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मोहन मरकाम ने प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता मो इकबाल के इंतकाल पर शोक व्यक्त किया और कहा कि श्री इकबाल के इंतकाल से कांग्रेस मीडिया विभाग एवं कांग्रेस कमेटी की बड़ी क्षति पहुँची है, श्री इकबाल बेहद सरल और कर्मठ व्यक्ति थे।उनकी विद्युत विभाग एवं अन्य विषयों में गूढ़ जानकारी थी। मोहन मरकाम ने कहा कि इस कठिन समय मे श्री इकबाल के शोकाकुल परिवार के साथ पूरा कांग्रेस परिवार खड़ा है।