पूर्व रमन सरकार के कमीशनखोरी ने बसना के अटल आवास को खंडहर बना दिया
रायपुर /26 दिसंबर 2021/ पूर्व मंत्री एवं भाजपा प्रवक्ता राजेश मूणत के के आरोप पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता धनंजय सिंह ठाकुर ने कहा कि पूर्व मंत्री एवं भाजपा प्रवक्ता राजेश मूणत को स्पष्ट करना चाहिए की रमन भाजपा के 15 साल के शासनकाल के दौरान 2007 में बसना ब्लाक के ग्राम बंसूला में शुरू हुई गरीबो की अटल आवास बनाने की योजना 11 साल में पूरा क्यों नहीं हो पाया? 300 अटल आवास का निर्माण होना था लेकिन 2007 से 2018 तक अटल आवास के नाम से मात्र 54 खंडहर ही बना।रमन भाजपा सरकार की कमीशनखोरी भ्रष्टाचार की भूख ने अटल जी के नाम से बनी योजना को भी निगल गई। बसना के गरीबों के आशियाने के सपने को छीना है।2007 से 2018 तक अटल आवास के नाम से 54 आवास में किसी का फाउंडेशन बना किसी का दो फिट तीन तक ईट की दिवाली बनी तो किसी का सिर्फ कालम खड़ा हुआ था।रमन भाजपा सरकार के समय शुरू हुई प्रोजेक्ट में उस दौरान तीन ठेकेदार बदले गये।हर बार टेंडर की प्रक्रिया कर काम को लटकाया गया।रमन भाजपा सरकार ने कमीशनखोरी के लिए अपने पसंदीदा ठेकेदार को काम दिया गया था।
प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता धनंजय सिंह ठाकुर ने कहा कि पूर्व की रमन भाजपा सरकार के बदनियति कमीशनखोरी ने गरीबों को 1लाख 10 हजार रु में मिलने वाली मकान की योजना खंडहर बन गई। प्रधानमंत्री आवास योजना को लेकर भी केंद्र की मोदी सरकार की नीयत ठीक नहीं है।छत्तीसगढ़ के 7लाख से अधिक गरीबों के मकान को छीनने का काम मोदी भाजपा की सरकार ने किया है। गरीबों के नाम से घड़ियाली आंसू बहाने भाजपा नेता बताएं कि मोदी सरकार के द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना को निरस्त किया गया उन्होंने विरोध क्यों नहीं किया। बसना के बंसूला ग्राम में खंडहर अटल आवास के मलमा को ले जाने वालों के खिलाफ विभाग ने एफआईआर दर्ज कराई है और सख्त सख्त कार्रवाई की जाए।