गुढ़ियारी ब्लॉक कांग्रेस के पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष एवं रायपुर लोकसभा समन्वयक सोमेन चटर्जी ने काँग्रेस साथियों के साथ गंज थाने में किया आवेदन
रायपुर/28दिसम्बर 2021 आर एस एस और बीजेपी द्वारा लगातार राष्ट्रपिता महात्मा गांधी पर लगातार आपत्तिजनक टिप्पणी किया जारहा है सोमेन चटर्जी ने संजय दुबे के खिलाफ गंज थाना में रात्रि 12 बजे आवेदन देकर एफआईआर की मांग करते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ के शांत वातावरण को खराब करने का काम आरएसएस ओर आपराधिक प्रवित्तियों द्वारा किया जा रहा है
सोमेन चटर्जी ने बताया कि संत काली चरण ने जिस तरह राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी पर अपशब्द कहे आज उन्ही के तर्ज पर फ़ेसबुक पर खाद्य शाखा पर पदस्थ खाद्य अधिकारी संजय दुबे ने काली चरण का समर्थन करते हुए राष्ट्रपिता महात्मागांधी पर आपत्तिजनक टिप्पणी किये आज हम साथियों ने गंज थाने में आवेदन देकर संजय दुबे को जल्द गिरफ्तार करने ओर उचित कार्यवाही करने की मांग की तथा कारवाही न होने पर गृहमंत्री खाद्य मंत्री,एसएसपी आदि को ज्ञापन देने की भी बात कही ज्ञापन देने वालो में सागर तांडी, श्याम सिक्का,सहाबुद्दीन,विकास पाठक,मनोज डाहटे, सोनू चौधरी ,मनोज सारथी एवं समस्त कार्यकर्ता उपस्थित हुए।