बिलासपुर सीएमओ ऑफिस में टैक्सी निविदा में हुआ बड़ा फर्जीवाड़ा , कमीशन के खेल में सब नियम कायदे ताक पर, निविदा निरस्त करने की मांग

बिलासपुर- वर्तमान निविदा में हो रही गडबडी को रोकने एवं बार – बार एक ही व्यक्ति का निविदा जारी करने में आपत्ति बाबत् । दुर्गेश यादव ने कलेक्टर को पत्र लिख कर सीएमओ ऑफ़िस में निविदा में फर्जीवाड़ा की शिकायत की है दुर्गेश ने आरोप अपने लोगो को ठेका देने का आरोप लगाया है , मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी , राष्ट्रीयस्वास्थ्य मिशन , जिला स्वास्थ्य समिति , 8.12.2021 को जो निविदा जारी हुआ था उस निविदा मे शगुन कंस्ट्रक्शन , अरमान ट्रेवल्स , अभी ट्रेवल्स के द्वारा भी उक्त कार्यालय निर्देशित नियमों का पालन करते हुए निविदा भरा गया था । उक्त निविदा में टेक्निकल डी.डी. को सही तरीके से नहीं खोला गया था । और हमारे निविदा को कार्यालय द्वारा यह कहकर अमान्य किया गया कि डी.डी. को एक ही लिफाफा में भरा जाये , लेकिन उक्त कार्यालय के कार्यलयीन निविदा नियमों के तहत ये कहीं नहीं लिखा है कि डी.डी को अलग – अलग लिफाफा में नहीं भरना है , और इसी वजह से हमारा निविदा निरस्त किया गया है निविदा को खोलने के लिये तीन योग्य फर्म का होना अनिवार्य है , और यदि कोई योग्य फर्म न हो तो निविदा निरस्त माना जाता है । लेकिन उक्त कार्यालय द्वारा कोई योग्य फर्म के न होने के बावजूद भी नियमों को ध्यान में न रखते हुये उक्त निविदा को किसी दूसरे फर्म को नियमों के विपरीत प्रदान किया गया है । इसीप्रकार का निविदा का केस बिलासा दाई केंवट एयरपोर्ट चकरभाटा , बिलासपुर के में हुआ था , वहाँ के लिये भी वाहन की निविदा जारी हुआ था , उस निवेदन में योग्य फर्म के नही कलेक्टर कार्यालय निविदा निरस्त कर पुनः निविदा भरने की आदेश जारी हुआ था ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *