रायपुर . गणतंत्र दिवस के पावन अवसर पर तृतीय लिंग पुनर्वास केंद्र गरिमा गृह, रायपुर में गणतंत्र दिवस धूमधाम से मनाया गया | इस दौरान तृतीय समुदाय के विद्यार्थियों द्वारा ध्वजारोहण किया गया तथा उनके द्वारा राष्ट्रागान जन- गण -मन गाकर तिरंगा झंडे का सम्मान किया गया एवं बच्चो को मिठाईयां बाटी गयी | गरिमा गृह के तृतीय लिंग विद्यार्थियों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया गया .देशभक्ति तथा लोक-संगीत की मनभावन प्रस्तुतियां से सब मोहित हुए एवं तालियों की गडगडाहट से तृतीय लिंग विद्यार्थियों को प्रोत्साहन दिया |
सांस्कृतिक कार्यक्रम का शुभारंभ तृतीय लिंग समुदाय के बच्चों द्वारा किया गया जिसमें “देश है मेरा ” नामक गीत से किया गया. इसमें तनिष्का, सोनम , अंशिका , नीलम की बेहतरीन प्रस्तुति ने लोगों का दिल जीता. वही छत्तीसगढ़ी लोक नृत्य में मधु, पूनम, भवानी , राधा , मुस्कान दिव्या ने अपनी प्रस्तुति से सबका मन मोहा. इस दौरान आसपास के रहने वाले रहवासियों ने भी बड़ी संख्या में हिस्सा लिया.. उपरोक्त प्रोग्राम के सफलता एवं आयोजन के लिए विद्या राजपूत ने समस्त उपस्थित अतिथियों वह आयोजन में सम्मिलित व्यक्तियों का धन्यवाद ज्ञापन किया .